Bihar CET INT BEd 2023: बिहार ने बिहार सीईटी इनटीग्रेटेड बीएड परीक्षा 2023 के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है. अब एग्जाम तय तिथि तय पर नहीं होगा. इस वजह से चल रही आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है. जो इच्छुक कैंडिडेट्स अगर अभी तक आवेदन नहीं किए है तो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट biharcetintbed-lnmu.in पर जाकर आवेदन कर दें.
आपको बता दें इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मई 2023 यानी आज की थी. Bihar CET INT BEd की एग्जाम डेट स्थगित के संबंध में ऑफिस ऑफ द स्टेट नोडल ऑफिसर, बिहार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार Bihar CET INT BEd का एग्जाम डेट को स्थगित कर दिया गया है. साथ ही आवेदन प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा दिया गया है. अब कैंडिडेट्स 12 जून तक अप्लाई कर सकते हैं. जारी शेड्यूल के अनुसार एडमिट कार्ड 22 जून 2023 से उपलब्ध होगा और परीक्षा 27 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. कैंडिडेट्स इस तरह से आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले LMNU की आधिकारिक साइट biharcetintbed-lnmu.in पर जाएं. होम पेज पर उपलब्ध ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.पंजीकरण विवरण दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें. एक बार पंजीकृत होने के बाद खाते में जाए. आवेदन भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. अब आप सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें. अब एक हार्ड कॉपी अपने पास रख ले जो आगे काम आ सकता है.