बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, 25 एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, 25 एजेंडों पर लगी मुहर

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है.  जहां बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. नीतीश सरकार की इस अहम बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. इस मीटिंग में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की इस बैठक में एक डॉक्टर को बर्खास्त किया गया है. कोरोना संक्रमन में अप्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. 5 एकड़ तक के जलाशयों का मनरेगा के तहत जीर्णोद्धार होगा. 


कोरोना संकट के बीच सीएम नीतीश आज पहली बार मंत्रियों के साथ बैठकर मीटिंग किये हैं. कोरोना का संकट गहराने के बाद नीतीश कुछ चुनिंदा मंत्रियों को छोड़ कर बाकी सारे मंत्रियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग में ही देख रहे थे. आज की इस अहम बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए जन्म रजिस्ट्रेशन में देरी के लिए लगने वाले लेट फी को माफ़ करने का फैसला किया है. 


नीतीश कैबिनेट में 25 में से 14 ऐसे एजेंटों पर मुहर लगाई है, जो सेवा बर्खास्तगी से जुड़े हुए हैं. पिछले कई सालों से सेवा से अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर याकूब सांगा को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. बिहार सरकार ने जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली 1999 के नियम 9 और 10 में संशोधन करते हुए यह फैसला किया है. ग्रामीण इलाकों में सार्वजिनक जल संचय जैसे तालाब आदि का जीर्णोद्धार मनरेगा के तहत होगा.