Bihar bye election 2024: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जानिए.. किस दिन होगी वोटिंग

Bihar bye election 2024: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जानिए.. किस दिन होगी वोटिंग

PATNA: देश के दो राज्यो में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। देशभर के 13 राज्यों की कुल 48 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें बिहार की चार सीटें भी शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।


दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया है कि, महाराष्ट्र में एक चरण का चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी जबकि झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।


दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ साथ देश के 13 राज्यों की 48 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव कराए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई बिहार की चार सीटों पर भी वोटिंग होगी। बिहार के तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।


चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, 18 अक्टूबर को गजट का प्रकाशन के साथ नॉमिनेशन शुरू होगा। 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन लिए जायेंगे। वहीं 28 अक्टूबर को नॉमिनेशन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। 13 नवंबर को चार सीटों पर वोटिंग होगी और दो राज्यों के चुनाव नतीजों के साथ ही बिहार उपचुनाव के नतीजे भी 23 नवंबर को सामने आ जाएंगे।


बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद बिहार की इन चारों सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। रामगढ़ में आरजेडी के सुधाकर सिंह, तरारी में सीपीआई माले के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में आरजेडी के सुरेंद्र यादव और इमामगंज में हम के जीतन राम मांझी के सांसद बनने के बाद ये चारों सीटें खाली हुई हैं।