बिहार : आपसी विवाद में बुजुर्ग शख्स की हत्या : युवक को भी लगी गोली ; ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल गया पूरा इलाका

बिहार : आपसी विवाद में बुजुर्ग शख्स की हत्या : युवक को भी लगी गोली ; ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल गया पूरा इलाका

GAYA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा घटना गया की है। जहां बदमाशों ने एक बुजर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि गोली लगने से एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना मुफस्सिल थानाक्षेत्र के न्यू अबगिला पहाड़तल्ली इलाके की है।


जानकारी के मुताबिक दर्जन भर की संख्या में हथियारों से लैस अपराधी अचानक न्यू अबगिला पहाड़तल्ली पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है। जिससे एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती और सदर एसडीओ क्रिसलय श्रीवास्तव ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।


गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि वजीरगंज एसडीपीओ एवं मुफस्सिल थाना और पुलिस लाइन केंद्र से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। एसएसपी ने बताया कि दो पक्षों के बीच कुछ दिन पहले यहां विवाद हुआ था। उनके बीच आपसी समझौता भी हो गया था। जिसके यह कारण यह मामला थाने तक नहीं पहुंच सका। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम छापेमारी कर रही है।