बिहार: बुजुर्ग महिला ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान, रेस्क्यू का वीडियो वायरल

बिहार: बुजुर्ग महिला ने गंगा में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान, रेस्क्यू का वीडियो वायरल

MUNGER: खबर मुंगेर से आ रही है, जहां एक बुजुर्ग महिला ने खुदकुशी करने के लिए उफनती गंगा में छलांग लगा दी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घाट पर तैनात गोताखोरों ने भारी मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला की जान बचा ली। महिला के रेस्क्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना कष्टहरणी गंगा घाट की है।


दरअसल, गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद जिला प्रशासन ने मुंगेर के सभी गंगा घाटों पे प्रशिक्षित गोताखोरों को तैनात किया है। जिला प्रशासन की इस पहल से अबतक कई जिंदगियों को बचाया जा चुका है। ताजा मामला  जिले के कष्टहरणी गंगा घाट का है, जहां आज एक बुजुर्ग महिला की जान जाते जाते बच गई। घाट पर तैनात गोताखोर सुप्रशांत ने बताया कि हर दिन की तरह वह कष्टहरणी घाट पर अपनी ड्यूटी कर रहा था।


इसी दौरान करीब तीन बजे एक बुजुर्ग महिला स्नान करने के लिए घाट पर पहुंची। गंगा में नहाने के बाद महिला ने कपड़े बदले और घाट के किनारे बैठ गई। थोड़ी देर बाद महिला ने आत्महत्या करने की मंशा से गंगा में छलांग लगी दी। जिसके बाद गोताखोर ने तत्परता दिखाई और बीच धार से महिला को जिंदा बचा लिया। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।