JAHANABAD : अपनी कारगुजारियों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले शिक्षा विभाग का एक नया कारमाना सामने आया है। शिक्षा विभाग ने इस बार इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड में एक छात्र का जेंडर ही चेंज कर दिया है। लड़के का जेंडर मेल की जगह फीमेल कर दिया गया है। जिसके कारण छात्र लड़कियों के सेंटर पर परीक्षा देने को विवश है।
मामला जहानाबाद के ऊंटा मध्य विद्यालय का है, जहां लड़कियों के बीच इस अकेले छात्र को असहजता भरे परिवेश में परीक्षा देना पड़ रहा है। ऊंटा मध्य विद्यालय में 10 स्कूलों का सेंटर है, जिसमें 1472 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं।शिक्षा विभाग के दावों की पोल खोलने वाला यह मामला परीक्षार्थी गुलशन कुमार से जुड़ा हुआ है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गड़बड़ी के कारण गुलशन कुमार को गर्ल्स सेंटर पर जाकर परीक्षा देना पड़ रहा है।
गुलशन ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एडमिट कार्ड जारी करने के दौरान यह गड़बड़ी की गई है। गुलशन गर्ल्स सेंटर पर एकमात्र छात्र होने के कारण असहज महसूस करता है। उसने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्राएं और वीक्षक उसे अचरज भरी निगाहों से देखते हैं।
मखदुमपुर प्रखंड के इक्किल उच्च विद्यालय का छात्र गुलशन कुमार का नाम और पता तो सही है, लेकिन उसके एडमिट कार्ड में लिंग वाले कॉलम में मेल की जगह फीमेल कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र के अधीक्षक का कहना है कि इसमें बोर्ड की कोई गड़बड़ी नहीं है बल्कि फॉर्म भरने के समय गलती के कारण ऐसा हुआ है।
पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकरी ने बताया कि इसमें BSEB और शिक्षा विभाग की कोई गलती नहीं है बल्कि परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान परीक्षार्थी द्वारा गलती से मेल की जगह फीमेल भर दिया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि परीक्षा के बाद इसे सुधारा जा सकता है।