GAYA: गया में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां खेलने के दौरान एक बच्ची 105 फीट गहरे बोलवेल में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इससे पहले कि पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचती ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाला लिया लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी। घटना मोहनपुर प्रखंड की अमकोला पंचायत के मसौंधा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, मसौंधा गांव निवासी किसान अरविंद यादव ने अपने घर के पास बोरिंग कराया था लेकिन बोरवेल को बंद नहीं किया गया था। अरविंद यादव की ढाई साल की बेटी आकांक्षा घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान खेल-खेल में वह बोरवेल में जा गिरी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उधर, इस घटना से जिले के पुलिस और प्रशासनिक महकमें में भी हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ डीएम घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पटना से एनडीआरएफ की टीम को भी घटना की जानकारी दे दी गई थी।
घटनास्थल के जिला मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण रेस्क्यू टीम अभी रास्ते में ही थी तभी ग्रामीणों ने जेसीबी को बुला लिया और प्रशासन की टीम के पहुंचने से पहले ही बच्ची को बोरवेल से निकाल लिया हालांकि तबतक वह जिंदगी से जंग हार गई थी। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने घटना को दुखद बताया है और परिवार के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने लोगों से बोरिंग करते वक्त सावधानी बरतने की अपील की है।