LAKHISARAI : इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है, जहां एक घर में बम विस्फोट होने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। अचानक हुए ब्लास्ट में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटना पिपरिया स्थित वलीपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां एक घर में रखा हुआ बम अचानक विस्फोट हो गया। जिसमें सात लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लखीसराय एएसपी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से तीन जिंदा बम को बरामद किया है और पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि लूटन रजक के घर में तीन बम रखे गए थे, घर के किसी बच्चे ने एक बम को उठा लिया जिससे विस्फोट हुआ है।
एएसपी सैयद इमरान मसूद की मानें तो विस्फोट की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि बम कहां से आए और किसने रखा था। फिलहाल सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इधर, विस्फोट के बाद इलाके के लोग काफी सहमे हुए हैं।
बताते चलें कि बीते 9 मार्च को पटाखा बनाने के दौरान गोपालगंज में एक बम धमाका हो गया था। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इससे पहले भागलपुर में बड़ा बम धमाका हुआ था। जिसमें 3 घर जमींदोज हो गए थे वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।