PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मेनिफेस्टो जारी करने से पहले बिहार के लोगों का सुझाव लेगी. जो सुझाव मिलेगा उसके हिसाब से मेनिफेस्टो बनाएगी. इसको लेकर बीजेपी ने आज एक टॉल फ्री नंबर जारी किया है.
बेतहर सुझाव को लेंगे
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के जनता का जो भी अच्छा सुझाव होगा. इसको लिया जाएगा. उसके हिसाब से ही विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपना मेनिफेस्टो बनाएगी. इस नंबर पर मिस कॉल मार सकते हैं साथ ही साथ आप अपना सुझाव बीजेपी के सुझाव पत्र में भी डाल सकते हैं. जो पूरे बिहार में घूमेगा. हम उन सभी लोगों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करेंगे. बिहार के लोगों का विकास चिराग पासवान के सुझाव के सवाल पर संजय जयसवाल ले कन्नी काटते हुए कहा कि जितने भी दल या लोग अपना सुझाव देंगे उन सभी लोगों का सुझाव एनडीए के अंदर समाहित किया जाएगा. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए का जो घोषणा पत्र होगा उसके प्रारूप में सभी दलों के लोगों की राय ली जाएगी.
6357171717 नंबर पर मांगा सुझाव
संजय जायसवाल, मंत्री प्रेम कुमार समेत कई बीजेपी नेताओं ने आज बीजेपी ऑफिस में टॉल भी नंबर 6357171717 आम आदमी के लिए जारी किया है. जब इस नंबर पर आप कॉल करेंगे तो आपका कॉल कट जा रहा है. कुछ सेकंड के बाद दूसरे नंबर से कॉल आता है. कॉल आने पर आत्मनिर्भर बिहार शो करता है. इसके साथ ही आपके नंबर को बीजेपी के आईटी सेल में रजिस्टर्ड हो जाता है. यही नहीं कुछ देर के बाद आपको एक मैसेज आता है. जुड़ने के लिए धन्यवाद के साथ आत्मनिर्भर बिहार 2020 वेबसाइट का लिंक भी साथ आता है. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अभियान साथ जुड़ने के लिए आपको अपनी पूरी जानकारी देना पड़ता है.