NAWADA: खबर नवादा से आ रही है, जहां दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति और उसके घर वालों ने एक नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या कर दी। चार महीने पहले ही लड़की के घर वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर धूमधाम से शादी की थी लेकिन उन्हें क्या पता था कि दहेज के लोभी ससुराल वाले उनकी बेटी की जान ले लेंगे। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव की है।
मृतका की पहचान अकौना गांव निवासी मोहन चौहान की पत्नी विनीता कुमारी के रूप में की गई है। मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर गला दबाकर विनीता की हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि महज 4 महीने पहले ही विनीता की शादी अकौना गांव निवासी मोहन चौहान से हुई थी। शादी के बाद लगातार पति के द्वारा बाइक और कैश की मांग की जा रही थी।
इस बीच गुरुवार को विनीता ने अपने घर वालों को फोन किया और बाइक के लिए ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कगी। जिसके बाद मायके वालों ने दामाद को फोन कर कैश और बाइक देने का आश्वासन दिया और शुक्रवार की सुबह विनीता की मौत की खबर मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों का आरोप है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
उधर, मृतका के मायके वालों की शिकायत पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची हालांकि तबतक आरोपी पति और ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इस घटना के बाद मृतका के मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल है और उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।