बिहार: दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज था पति, डिमांड पूरी नहीं हुई तो अपनी ही पत्नी को दे दी सजा-ए-मौत

बिहार: दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज था पति, डिमांड पूरी नहीं हुई तो अपनी ही पत्नी को दे दी सजा-ए-मौत

ARA: खबर भोजपुर से आ रही है, जहां दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति और उसके घरवालों ने विवाहिता को सजा-ए-मौत दे दी। विवाहिता को फांसी के फंदे पर लटकाने के बाद आरोपी पति और अन्य ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। घटना बहोरनपुर ओपी के जवनिया गांव की है।


मृतकों की पहचान जवनिया गांव निवासी शिव शंकर साह के बेटे राजू साव की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बक्सर के ब्रहपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव निवासी लालजी साह की 22 वर्षीय बेटी नेहा की शादी इस साल के फरवरी महीना में राजू साव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में बाइक और पैसे की डिमांड पति और घर के अन्य लोगो के द्वारा की जा रही थी, नेहा के पिता बेटी के ससुराल वालों की डिमांड पूरी नही कर पा रहे थे। जिसको लेकर आरोपी ससुराल वाले नेहा को प्रताड़ित करने लगे थे।


रविवार की शाम ससुराल वालों ने नेहा के मायके फोन कर जानकारी दी कि उसकी तबीयत खराब है। मायके वाले जब नेहा के ससुराल पहुंचे तो अस्पताल में बेटी का शव देखकर दंग रह गए। ससुराल का कोई भी शख्स वहां मौजूद नहीं था। जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी बहोरनपुर ओपी को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है।