बिहार : बिजली के टावर पर चढ़ गया शरारती बच्चा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, हॉस्टल भेजे जाने से था नाराज

बिहार : बिजली के टावर पर चढ़ गया शरारती बच्चा, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, हॉस्टल भेजे जाने से था नाराज

GOPALGANJ : गोपालगंज में हॉस्टल जाने के डर से एक तीसरी क्लास का बच्चा बिजली के 40 फीट ऊंटे टावर पर चढ़ गया और परिजनों को ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा। बच्चे की इस शरारत को देख उसके परिजन और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी। काफी समय तक बच्चा बिजली के टावर पर बैठा रहा और हॉस्टल नहीं जाने की जिद्द पर अड़ा रहा।


बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद बच्चा टावर से नीचे उतरा जिसके बाद परिजनों की जान में जान आई। इसी दौरान गांव के लोगों ने बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव की है। 


शरारती बच्चा टावर पर चढ़ने के बाद शोर मचाने लगा जिसे सुनकर उसके माता-पिता और गांव के लोग टावर की तरफ दौड़े। इस दौरान बच्चा कह रहा था कि उसे पढ़ने के लिए हॉस्टल नहीं जाना है, अगर किसी ने हॉस्टल भेजा तो वह ऊपर से कूद जाएगा। लोगों ने उसे नीचे उतरने को कहा तो वह कूदने की धमकी देने लगा।


ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दिए जाने के बाद बच्चे के माता-पिता भागे भागे टावर के पास पहुंचे। काफी मान मनौव्वल के बाद बच्चा टावर से नीचे उतर गया। 8 सालका बच्चा छवहीं गांव निवासी मो. अली का बेटा सोहेल अली है। अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से बच्चे की मां ने उसका पटना के दानापुर स्थित एक आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया है। माता-पिता उसे हॉस्टल में भेजने की तैयारी कर रहे थे, जिससे बच्चा नाराज होकर टावर पर चढ़ गया था।