AURANGABAD : औरंगाबाद में बिजली विभाग ने एक शख्स को ऐसा झटका दिया कि उसकी जान चली गई। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर मोहल्ले की है। बिजली चोरी के आरोप में विभाग की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए गृहस्वामी पर 50,455 रुपए का जुर्माना लगा दिया। पचास हजार का जुर्माना सुनकर गृहस्वामी को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बिजली चोरी की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मी कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व सोमवार को छापेमारी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान टीम अब्दुलपुर मोहल्ले में संतोष कुमार महतो के घर छापेमारी करने पहुंची। बिजली चोरी के आरोप में बिजली विभाग की टीम ने 50 हजार 4 सौ 55 रुपये का जुर्माना लगाते हुए थाने में केस दर्ज करा दिया। बुधवार को रफीगंज पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देख गृहस्वामी मदन महतो बेहोश हो गए।
मदन महतो के बेहोश होते ही मौके अफरा-तफरा मच गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि हर महीने दो से ढाई सौ का बिल आता था, जो वे लोग जमा कर देते थे।