1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Dec 2022 06:55:02 PM IST
- फ़ोटो
KHAGARIA: खबर खगड़िया से सामने आ रही है, जहां भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस ने एक दारोगा को गिरफ्तार किया है। दारोगा शंकर पोद्दार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगने के बाद यह कार्रवाई की गई है। एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोप दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि दारोगा शंकर पोद्दार का पिछले दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था। वायरल ऑडियों की जांच के बाद दारोगा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, महेशखूंट थाना में तैनात दारोगा शंकर पोद्दार ने एक केस में मदद करने के नाम पर पीड़ित पक्ष से इंवर्टर और बैटरी की डिमांड की थी। पिछले दिनों दारोगा की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एसपी अमितेश कुमार ने मामले की जांच जा जिम्मा डीएसपी मनोज कुमार को दिया था। जांच में दारोगा के खिलाफ लगे आरोप को सही पाया गया और एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया।