बिहार : भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिहार : भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

HAJIPUR : बड़ी खबर हाजीपुर से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी चकचमेली के पास की है। जहां सीमेंट लदे ट्रैक्टर और कंटेनर के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बीच सड़क पर हुए हादसे के बीच सड़क पर लंबा जाम लग गया।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों में फंसे शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान बिदुपुर स्थित महेश्वरपुर गांव निवासी रामबली पासवान के पुत्र लालू पासवान और हाजीपुर के नवादा चौक स्थित स्व. श्यामबाबू साह के पुत्र सूर्य मोहन साह के रूप में की गई है।


बीच सड़क पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जाम के कारण सैकड़ों गाड़ियां घंटों जाम में फंसी रही। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर परिचालन सामान्य कराने में जुटी है। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।