बिहार: भांजे के प्यार में दीवानी हो गई थी मामी, पति ने पूरे गांव के सामने भरवा दी मांग

1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Nov 2022 01:39:14 PM IST

बिहार: भांजे के प्यार में दीवानी हो गई थी मामी, पति ने पूरे गांव के सामने भरवा दी मांग

- फ़ोटो

KHAGARIA: खबर खगड़िया से आ रही है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी है। मामला महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया पंचायत का है। यहां एक मामी को अपने ही भांजे से ऐसे प्यार हुआ कि दोनों लोक लाज को ताक पर रखकर एक दूसरे के हो गए। महिला के पति ने ही उसकी शादी अपने भांजे से करा दी। इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वालरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


दरअसल, झिकटिया पंचायत के काजीचक गांव निवासी डब्लू शर्मा की शादी अनिता देवी के साथ करीब 12 साल पहले हुई थी। 12 साल बीच जाने के बाद भी दोनों की कोई संतान नहीं थी। डब्लू शर्मा राजमिस्त्री का काम करता था और काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था। इसी बीच करीब पांच साल पहले अनिता की मुलाकात एक शादी समारोह के दौरान संतोष कुमार से हुई। चौथम थाना क्षेत्र के मलपा धुतौली निवासी संतोष और अनिता करीब आए और दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया।


इसी बीच सोमवार की देर रात संतोष अनिता देवी से मिलने उसके गांव पहुंच गया और देर रात दोनों एक ही कमरे में पकड़े गए। मंगलवार की सुबह पति डब्लू शर्मा ने पूरे गांव के सामने अपनी पत्नी की शादी रिश्ते में भांजा लगने वाले संतोष से करा दी। पति ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में प्रेमी से अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर भरवा दिया। मामी की उम्र 30 साल है जबकि भांजे की उम्र 20 साल बताई जा रही है। इलाके में यह शादी चर्चा का विषय बन गई है।