BAGAHA: पश्चिम चंपारण के बगहा में एक भाई ने ही अपने चचेरे भाई की जान ले ली। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। वहीं हत्या के पीछे की वजह जानकर हर कोई हैरान है। घटना बगहा के धनहा थाना स्थित खालवा पट्टी गांव की है।
दरअसल, बगहा के धनहा थाना क्षेत्र स्थित खालवा पट्टी गांव में एक चचेरे भाई ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक की पहचान खलवा पट्टी गांव निवासी नजीर गद्दी के 49 वर्षीय बेचे गुलाब गद्दी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते चार सितंबर को गुलाब गद्दी गाय खरीद कर अपने दरवाजे पर पहुंचा था, तभी उसके चचेरे भाई कलामू गद्दी ने उससे खैनी मांगी।
गुलाब के खैनी देने से इनकार करने के बाद आरोपी कलमू आगबबूला हो गया और हाथ में रखे डंडे से गुलाब के ऊपर वार कर दिया। गुलाब द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से उसके पेट पर वार कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में दहवा PHC में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।