BETTIAH : बेतिया के सबसे बड़े अस्पताल GMCH में 24 घंटो से स्वास्थय सुविधाएं बाधित है। बता दें कि गुरुवार को एमबीबीएस इंटर्न और जीएनएम स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुआ था।उसके बाद सभी नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए है और अस्पताल परिसर में धरना पर बैठे है।
धरने पर बैठे नर्सिंग स्टाफ की मांग है कि बीते दिन मारपीट हुई उसपर करवाई हो. जो आरोपी है उनपर पुलिस FIR दर्ज करे. बता दें बीते दिन बेतिया जिले का सबसे बड़े अस्पताल GMCH कई घंटों तक रणक्षेत्र बन गया था। यहां MBBS के इंटर्न छात्रों की गुंडई देखने को मिली थी।
GMCH इंटर्न ने जीएनएम मेल स्टॉफ से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से जमकर पीटा। इस मारपीट में दो महिला समेत 9 लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन लोगों का इलाज ICU में चल रहा। ये बवाल इस कदर हिंसक हो गया था कि कवर करने पहुंचे कई मीडिया कर्मियों का भी मोबाइल छिन लिया गया और गलत व्यवहार किया गया।