बिहार : बेगूसराय में चिमनी भट्टा में कोयले का थ्रेसर ब्लास्ट, हादसे में एक युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

बिहार : बेगूसराय में चिमनी भट्टा में कोयले का थ्रेसर ब्लास्ट, हादसे में एक युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

BEGUSARAI :  बड़ी खबर बेगूसराय से है, जहां चिमनी भट्टा में कोयले का थ्रेसर ब्लास्ट होने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक थ्रेसर ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी 2 मधुरापुर चिमनी भट्टा के पास की है।


मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के आलापुर निवासी 18 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सूरज दो दिन पहले ही शिवनी भट्टा पर मजदूरी करने के लिए गया था।


बताया जा रहा है कि सूरज कुमार चिमनी भट्ठा पर कर रहा था। चिमनी के पास कोयला का थ्रेसर चल रहा था। अचानक कोयले का थ्रेसर ब्लास्ट हो गया। इसी दौरान थ्रेसर में लगा लोहे की टुकड़ा सूरज के सिर पर जा गिरा। जिससे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।


इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तेघड़ा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है।