PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ
BEGUSARAI : बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गांव की है। मंगलवार की सुबह हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है।
बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली का शिकार हुए 45 वर्षीय रंजीत सिंह उर्फ हीरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अपराधियों ने सिर में दो गोलियां दागने के बाद उनके चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया। इस दौरान पिता को बचाने पहुंचे बेटे और बेटी को भी गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक मृतक रंजीत सिंह मंगलवार सुबह अपने घर में बैठे थे। इसी दौरान अचानक 12 से अधिक अपराधी घर में ही चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग होता देख रंजीत सिंह वहां से भागकर शौचालय में जाकर छिप गए। लेकिन अपराधी वहां भी पहुंच गए और उनके सिर में दो गोलियां दाग दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद अपराधियों ने सिर और चेहरे को रॉड से मारकर क्षत-विक्षत कर दिया। इस दौरान रंजीत को बचाने पहुंचे उनके बेटे आनंद तथा बेटी अंजलि को भी अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। मृतक के बेटे और बेटी का इलाज बेगूसराय में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी चंदन कुमार ने लोगों से घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मनोज सिंह से कड़ी पूछताछ मे जुटी है।
बताते चले कि बीते सोमवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान समस्तीपुर के विभूतिपुर में छात्र परीक्षित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवकों में एक मटिहानी और दूसरा वृंदावन का रहनेवाला भोला कुमार था। उक्त भोला कुमार मृतक रंजीत सिंह उर्फ भोला सिंह का भतीजा बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि समस्तीपुर में छात्र की हत्या के प्रतिशोध में वारदात को अंजाम दिया गया है।