ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा BIHAR: अवैध बालू खनन पर पटना पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार छपरा में महावीरी अखाड़ा के समापन पर निकाली गई शोभायात्रा, आस्था के नाम पर परोसी गई अश्लीलता Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार के इस जिले में सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar News: बिहार में PMGSY के तहत सड़क को मंजूरी, 23 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला Bihar Politics: ‘जन सुराज के डर से योजनाओं का ऐलान कर रहे मुख्यमंत्री’ प्रशांत किशोर का सीएम नीतीश पर हमला

बिहार : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों की करतूत, एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली, पिता की मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Feb 2022 01:50:17 PM IST

बिहार : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों की करतूत, एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली, पिता की मौत

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से एक व्यक्ति की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन गांव की है। मंगलवार की सुबह हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है।


बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली का शिकार हुए 45 वर्षीय रंजीत सिंह उर्फ हीरा की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई। अपराधियों ने सिर में दो गोलियां दागने के बाद उनके चेहरे को क्ष‍त-विक्षत कर दिया। इस दौरान पिता को बचाने पहुंचे बेटे और बेटी को भी गोली मारकर घायल कर दिया। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है।


जानकारी के मुताबिक मृतक रंजीत सिंह मंगलवार सुबह अपने घर में बैठे थे। इसी दौरान अचानक 12 से अधिक अपराधी घर में ही चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गये और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग होता देख रंजीत सिंह वहां से भागकर शौचालय में जाकर छिप गए। लेकिन अपराधी वहां भी पहुंच गए और उनके सिर में दो गोलियां दाग दी। जिससे घटनास्‍थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद अपराधियों ने सिर और चेहरे को रॉड से मारकर क्षत-विक्षत कर दिया। इस दौरान रंजीत को बचाने पहुंचे उनके बेटे आनंद तथा बेटी अंजलि को भी अपराधियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। मृतक के बेटे और बेटी का इलाज बेगूसराय में चल रहा है।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी चंदन कुमार ने लोगों से घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मनोज सिंह को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मनोज सिंह से कड़ी पूछताछ मे जुटी है।


बताते चले कि बीते सोमवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान समस्तीपुर के विभूतिपुर में छात्र परीक्षित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवकों में एक मटिहानी और दूसरा वृंदावन का रहनेवाला भोला कुमार था। उक्त भोला कुमार मृतक रंजीत सिंह उर्फ भोला सिंह का भतीजा बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि समस्तीपुर में छात्र की हत्या के प्रतिशोध में वारदात को अंजाम दिया गया है।