बिहार: बारात गए युवक की बेरहमी से हत्या, नदी में शव मिलने से इलाके में सनसनी

बिहार: बारात गए युवक की बेरहमी से हत्या, नदी में शव मिलने से इलाके में सनसनी

BEGUSARAI: खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बदमाशों ने बारात गए युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। शनिवार की सुबह युवक के शव नदी से बरामद होने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव स्थित बलान नदी घाट की है।


मृतक युवक की पहचान गढ़हरा सहायक थाना क्षेत्र के कील गांव निवासी रामचंद्र पासवान के 24 वर्षीय वर्षीय बेटे गौरव कुमार पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही मंजेश कुमार का शादी कदराबाद में नंदलाल पासवान के बेटी से तय हुई थी। निर्धारित समय पर बारात कदराबाद पहुंच गई थी। गौरव भी बारात में शामिल हुआ था। शादी समारोह के दौरान वह अचानक लापता हो गया।


परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह जब कुछ लोग नदी की तरफ गए तो युवक का शव तैरता हुआ देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बछवारा थाने की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।