1st Bihar Published by: SANT SAROJ Updated Mon, 17 Jan 2022 08:53:46 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और शराब पार्टी करते देखे जा रहे हैं। ताजा मामला सुपौल का जहां पंजाब नेशनल बैंक में शराब पार्टी करते बैंक मैनेजर सहित बैंक के 3 कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब मेडिकल टेस्ट कराया तब शराब पीने की पुष्टि हुई है।
सुपौल में पीएनबी के पीपराखुर्द ब्रांच में मैनेजर सहित अन्य 3 स्टाफ को पुलिस ने शराब पीते गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें पीएनबी के मैनेजर,असिस्टेंट मैनेजर,क्लर्क और रिलेशनशिप मैनेजर शामिल है। बैंक परिसर के अंदर शराब की पार्टी चल रही थी।
जिसकी सूचना पुलिस को मिली। फिर क्या था सुपौल सदर पुलिस ने छापेमारी की और विदेशी शराब की बोतल के साथ सभी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सभी की सुपौल सदर थाने में ब्रेथ एनलाइजर से जांच की गई। जिसमें सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है।