SHEKHPURA : खबर शेखपुरा से आ रही है, जहां बैंक के लॉकर में करीब दो करोड़ रुपए का सोना गायब होने के बाद हड़कंप मच गया है। दो करोड़ का सोना गायब होने के इस मामले में बैंक मैनेजर से लेकर सफाईकर्मी तक संदेह के घेरे में हैं। पुलिस ने इस मामले में मैनेजर समेत कई कर्मियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
दरअसल, पूरा मामला शहर के पटेल चौक स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा का है। बताया जा रहा है कि चेवाड़ा के करंडे गांव निवासी एक बैंक ग्राहक ने बैंक से गोल्ड लोन लिया था और करीब दो करोड़ रुपए का सोना बैंक के लॉकर में रखा गया था। तीन दिन पहले उन्होंने लोन के पैसे चुका दिए और सोना वापस लेने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे थे।
बैंक कर्मियों द्वार उन्हें लॉकर की चाबी नहीं दी जा रही थी और कोई न को बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया जा रहा था। परेशान शख्स ने इस बात की जानकारी बैंक के उच्च अधिकारियों को दे दी। अपना सोना वापस लेने के लिए यह शख्स गुरुवार को भी दिनभर बैंक के बाहर बैठा रहा। परेशान होकर उसने नगर थाना को मामले की जानकारी दी।
देर शाम बैंक के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक के मैनेजर समेत अन्य बैंक कर्मियों को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के बाद से बैंक में बैंकिंग कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी है और जल्द ही सोना बरामद कर लेने का भरोसा दिलाया है।