सैकड़ों गरीबों के गाड़ियों में की तोड़फोड़, फजीहत के बाद सिर्फ 1 की भरपाई करेगी राजद

सैकड़ों गरीबों के गाड़ियों में की तोड़फोड़, फजीहत के बाद सिर्फ 1 की भरपाई करेगी राजद

PATNA: राजद के बिहार बंद में भागलपुर में राजद नेता ने ऑटो को तोड़ दिया था. तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हुआ और राजद की फजीहत होने लगी तो राजद ने वादा किया कि ऑटो ड्राइवर को मुआवजा दिया जाएगा. लेकिन सवाल है कि इस बंद में सैकड़ों गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. ड्राइवर रहम की भीख मांगते रहे. लेकिन फिर भी राजद के समर्थकों ने नहीं छोड़ा और तोड़फोड़ किया तो राजद सिर्फ एक ही ड्राइवर की क्यों भरपाई करेगी. बाकी पीड़ितों को भरपाई क्यों नहीं कर रही है.

कई ने किया तोड़फोड़, कार्रवाई सिर्फ एक पर

राजद के बिहार बंद में जमकर तोड़फोड़ किया गया. इसमें कई नेता और कार्यकर्ता रहे, लेकिन कार्रवाई सिर्फ एक पर की गई हैं. इसको लेकर तेजस्वी ने ट्वीट किया है कि ‘’ बिहार बंद संबंधित पार्टी के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए ज़िला अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. ऑटोरिक्शा वाले को चिह्नित कर पार्टी द्वारा उन्हें हुए नुक़सान की भरपाई की जाएगी.’’ लेकिन सवाल उठ रहा है कि नुकसान तो बहुतों को हुआ है तो भरपाई भी तेजस्वी को सबको करनी चाहिए. 

बिहार बंद में जमकर हुई थी तोड़फोड़

बिहार बंद के दौरान राजद, कांग्रेस, रालोसपा और वीआईपी के समर्थकों ने पूरे बिहार में जमकर उत्पाद मचाया था. इस दौरान सड़क पर चलने वाली गाड़ियों में तोड़फोड़ किया गया. बंद समर्थकों के उत्पात को पत्रकार कवरेज करने लगे तो पत्रकारों पर हमला किया गया. कई कैमरा तोड़ दिया गया. पत्रकारों की पिटाई की गई. जमकर उत्पाद किया गया. बता दें कि राजद ने बिहार बंद शांतिपूर्वक करने का वादा किया था, लेकिन कार्यकर्ता वादे को भूल उत्पात पर उतर गए थे.