1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 21 Jul 2023 10:06:54 PM IST
- फ़ोटो
BAGAHA: बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से आ रही है, जहां तिरुपति चीनी मिल में तैनात इंजीनियर की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। इंजीनियर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना बगहा के तिरुपति चीनी मिल की है।
मृतक इंजीनियर की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी संतोष उपाध्याय के रूप में हुई है जो तिरुपति चीनी मिल में इंजीनियर थे। बंद कमरे से इंजीनियर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पटखौली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और बिना परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने पर सवाल उठाया है।