बिहार: अवैध बालू उठाव को लेकर दो गांवों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा इलाका

बिहार: अवैध बालू उठाव को लेकर दो गांवों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा इलाका

GAYA: बिहार में बालू के लिए संग्राम कोई नई बात नहीं है। अवैध बालू के कारोबार को लेकर आए दिन खूनी संघर्ष की वारदातें सामने आती रही हैं। ताजा मामला गया से सामने आया है, जहां बालू उठाव को लेकर दो गांवों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा। गनीमत की बात रही कि गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। गोलीबारी की घटना अतरी थाना क्षेत्र के केहर बिगहा और गोंडर बिगहा गांव के लोगों के बीच हुई है।


जानकारी के मुताबिक अतरी थाना क्षेत्र के ढाढर नदी के इस पार केहर बिगहा गांव है तो वहीं दूसरी तरफ गोंडर बिगहा स्थित है। एक गांव यादवों का है तो दूसरा गांव भूमिहारों का है। दोनों गांव के बालू धंधेबाज अवैध रूप से बालू का कारोबार करते हैं। बताया जा रहा है कि गोंडर बिगहा के साइड से नदी का बालू खत्म होने के बाद वहां के लोग केहर बिगहा से बालू का उठाव कर रहे थे। इस बात को लेकर दोनों गांवों के बीच विवाद चल रहा था।


इस बीच शुक्रवार को जब केहर बिगहा के लोगों ने बालू उठाव को रोक दिया तो गोंडर बिगहा के लोग आक्रोशित हो गए और फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद केहर बिगहा के लोगों ने भी जवाब में गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलीबारी की जानकारी मिलते ही अतरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख फायरिंग करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गोलीबारी करने वाले लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।