MADHUBANI: मधुबनी में मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर दबंगों ने एक महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना लौकहा थाना क्षेत्र के चन्नीपुर गांव की है।
मृतका की पहचान खिलही गांव निवासी मिथिलेश महतो की पत्नी बबिता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चन्नीपुर निवासी स्व. शुभक लाल यादव के बेटे रामबाबू यादव ने खिलही गांव की 10 महिलाओं को एक बीघा जमीन धान की रोपनी के लिए ठेका पर दिया था। रोपनी का काम पूरा होने के बाद महिला मजदूरों की ठेकेदार बबिता देवी रामबाबू यादव के घर पैसे मांगने के लिए गई थी।
पैसे मांगने पर आरोपी रामबाबू आपे से बाहर हो गया और बबिता देवी के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए खुटौना पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रामबाबू यादव गांव से फरार हो गया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट- कुमार गौरव