बिहार: बहन को इंटर की परीक्षा दिलाने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, छात्रा की हालत गंभीर

बिहार: बहन को इंटर की परीक्षा दिलाने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, छात्रा की हालत गंभीर

SUPAUL: बहन को इंटर की परीक्षा दिलाने सेंटर पर जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बहन गंभीर रुप से घायल हो गयी जिसे इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लालबिहारी खूंट गांव के पास हुई। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज से शुरू हुए इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रा अपने भाई के साथ सेंटर पर जा रही थी। त्रिवेणीगंज स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए दोनों घर से निकले थे। बाइक से जाने के दौरान जैसे ही दोनों भाई बहन लाल बिहारी खूंट के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में दोनों आ गये जिससे घटनास्थल पर भाई की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि छात्रा गंभीर रुप से घायल हो गयी। 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि तेज गति से आ रही पिकअप वैन मृतक मनोज के सिर को कुचलते हुए भाग निकला। जिससे घटनास्थल पर ही छात्रा के भाई मनोज की मौत हो गई। वहीं छात्रा सितारा कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गयी है जिसे इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा। मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुमायाही वार्ड नम्बर 11 निवासी जागेश्वर यादव का इकलौते बेटे 28 वर्षीय मनोज कुमार के रुप में हुई है। घर के एकलौते चिराग के जाने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।