1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Feb 2024 07:25:21 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA: सारण में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी हर दिन हत्या और लूट जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे हैं। दो दिनों में हुई चार हत्या के बाद शनिवार को तीसरे दिन की भी शुरुआत एक युवक की नृशंस हत्या से हुई है। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर-जलालपुर रोड स्थित रेलवे ढाला के पास से युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब रेलवे लाइन के पास स्थित उक्त जमीन पर चल रहे बाउंड्री निर्माण कार्य को लेकर मजदूर शनिवार की सुबह पहुंचे। खून के धब्बे और शव को देखकर उनके होश उड़ गए। शव मिलने की बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
युवक के शरीर पर एक दर्जन से अधिक चाकू के निशान स्पष्ट दिख रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवक की शिनाख्त और हत्या के कारणों को तलाश रही है।