MUZAFFARPUR: बिहार में बेखौफ बदमाश हत्या की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग शख्स की धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा रुपनाथ गांव की है।
मृतक की पहचान बहिलवारा रुपनाथ गांव निवासी 70 वर्षीय राम प्रवेश पांडेय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात खाना खाने के बाद राम प्रवेश पांडेय सोने के लिए चले गए थे। इसी दौरान देर रात बदमाश घर में घुसे और धारदार हथियार से बुजुर्ग का सिर धड़ से अलग कर दिया।
परिजनों को घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह उस वक्त हुई जब वे बुजुर्ग को जगाने पहुंचे। बुजुर्ग का खून से सना शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।