NAWADA : बिहार के नवादा में बालू घाट पर गोलीबारी हुई है। यहां जिले के गोविन्दपुर थाने के करणपुर बालू घाट पर बालू माफियाओं ने शुक्रवार की देर शाम खनन शुरू कराने गए खनन पदाधिकारी और गोविन्दपुर पुलिस पर गोलीबारी और पत्थरबाजी की। इस घटना में गोविन्दपुर के थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल को गंभीर चोट लगी है। वहीं, कई पुलिसकर्मी भी चोटिल बताया जा रहे हैं। यहां अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि 5 लाख रंगदारी की मांग को लेकर बालू घाट का खनन तक बंद करा दिया है।
वहीं, इस घटना के बाद पहुंचे रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विद्याभूषण केवट और घूटन केवट आदि ने मिलकर बालू घाट चालू कराने गए पुलिस और खनन टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। जिस वजह से थाना प्रभारी को चोटें आईं हैं। एसडीपीओ के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सघन छापेमारी चल रही है।
एसडीपीओ ने बताया कि, गुरुवार को विद्याभूषण केवट तथा घूटन केवट के नेतृत्व में अपराधियों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग को लेकर बालू घाट के मंशी संगम यादव की पिटाई कर खनन कार्य में लगे पोपलेन मशीन सहित कई मशीनों के शीशे तोड़ दिए थे। साफ तौर पर कहा था कि विधायक का हूकूम है कि 5 लाख की रंगदारी देनी है। इस घटना के बाद खनन बंद कर दिया गया था।
उधर, रजौली एसडीपीओ ने बताया कि 60 करोड़ की लागत से बालू घाट का ठेका लिए मिनी मैक्श कंपनी के मालिक ने मुंशी को थाने में लिखित सूचना देकर खनन चालू कराने के आदेश दिए थे। जिस पर केयरटेकर संगम यादव ने थाने में शिकायत कर जिला पार्षद विद्याभूषण केवट के निर्देश पर बालू घाट पर पिस्तौल लेकर गए घूटन केवट सहित छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के साथ ही बालू घाट पर खनन शुरू कराने की मांग की थी।