बिहार : B.ED की परीक्षा में खुलेआम चल रही थी चोरी, नजारा देख दंग रह गए डीएम

बिहार : B.ED की परीक्षा में खुलेआम चल रही थी चोरी, नजारा देख दंग रह गए डीएम

ARRAH : भोजपुर में चल रही बीएड की परीक्षा में बड़े पैमाने पर कदाचार का मामला सामने आया है। आरा के एचडी जैन कॉलेज में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड की परीक्षा में खुलेआम नकल चल रही थी। औचक निरीक्षण के लिए पहुंची जिला प्रशासन की टीम परीक्षा केंद्र का नजारा देखकर दंग रह गई। जांच के दौरान डीएम ने परीक्षी दे रहे अभ्यर्थियों के पास से डीएम ने भारी मात्रा में मोबाइल और गेस पेपर बरामद किया है। कदाचार के आरोप में डीएम ने 80 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया है।


दरअसल, आरा के एचडी जैन कॉलेज में शुक्रवार को बीएड की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिला प्रशासन के सूचना मिली की परीक्षा में बड़े पैमाने पर कदाचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के आधार पर डीएम अन्य अधिकारियों के साथ अचानक एचडी जैन कॉलेज पहुंच गए। जांच के दौरान डीएम और जिला प्रशासन की टीम ने परीक्षार्थियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और चीट पुर्जे बरामद किए। जिसके बाद डीएम ने कार्रवाई करते हुए 80 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया।


डीएम ने एचडी जैन कॉलेज के केंद्राधीक्षक से परीक्षा रद्द करने की अनुसंशा राज्य मुख्यालय से करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कदाचार में लिप्त सभी परीक्षार्थियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा है कि परीक्षा में चल रहे कदाचार की जानकारी आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय को दी जाएगी। बता दें कि पिछले 8 जुलाई से जैन कॉलेज में बीएड की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा केंद्र पर कदाचार को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी नहीं की गई थी।