बिहार: आवारा कुत्तों के हमले में एक और महिला की मौत, अबतक 10 लोगों की ले चुके हैं जान

बिहार: आवारा कुत्तों के हमले में एक और महिला की मौत, अबतक 10 लोगों की ले चुके हैं जान

BEGUSARAI: बेगूसराय में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक साल के भीतर आवारा कुत्तों के काटने से अबतक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत से सामने आया है, जहां आवारा कुत्तों के हमले की शिकार हुई एक और महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है।


मृतक महिला की पहचान बछवारा थाना अंतर्गत अरवा पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी सुखदेव यादव की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गीता देवी शनिवार को किसी काम से खेतों की तरफ गई थी। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उसपर अचानक हमला बोल दिया था, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गई थी। बाद में ग्रामीणों के पहुंचने पर आवारा कुत्ते मौके से भाग खड़े हुए, जिसके बाद गीता देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।


बता दें कि बछवारा प्रखंड के कई इलाकों में आवारा कुत्ते खेतों में काम करने के दौरान कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। लोगों की शिकायत पर जिला प्रशासन एक्शन में आई। जिला प्रशासन की सूचना पर पटना से वन विभाग के साथ शूटर्स की टीम पिछले दिनों बेगूसराय के बछवारा पहुंची थी और इस टीम ने बहियार इलाके में कुत्तों के मारने का काम शुरू किया था। टीम ने करीब एक दर्ज कुत्तों को मार गिराया था लेकिन एक बार फिर से कुत्तों के हमले का मामला सामने आ रहा है।