बिहार : अंबेडकर हॉस्टल में रैगिंग, जूनियर छात्रों को धमकाकर कराया ये काम...

बिहार : अंबेडकर हॉस्टल में रैगिंग, जूनियर छात्रों को धमकाकर कराया ये काम...

BHAGALPUR : वैसे तो आम तौर कॉलेज, यूनिवर्सिटी हो या स्कूल हर जगह रैगिंग को पूरी तरह से वर्जित माना गया है। इसके बाद भी इस नियम का किस तरीके से पालन किया जा रहा है। वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां इस कड़ाके की ठंड में 5वीं के छात्र से रैगिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार,भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनीबाग स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू स्कूल में पांचवी के छात्र आश्चर्य कुमार के साथ रैगिंग की घटना को अंजाम दिया गया। प्लस टू के छात्र सानू कुमार और हरे राम कुमार ने शुक्रवार की रात आश्चर्य को पहले पीटा। इसके बाद कपड़े खोलकर भीषण ठंड में पानी से नहलाया। फिर उसे छत पर खुली हवा में भेज दिया। इतना ही इस पुरे मामले का विरोध करने पर उसके भाई हेमंत को भी पीटा।


उसके बाद इस घटना की जानकारी अन्य छात्रों ने आश्चर्य के परिवार को दी। उसके बाद तुरंत परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की। शनिवार की सुबह पीड़ित की मां समेत काफी संख्या में परिजन स्कूल पहुंचे थे। घटना की जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय थानेदार दिलशाद दलबल के साथ जांच के लिए पहुंचे। स्कूल में पांचवीं के छात्र के साथ हुई रैंगिंग की घटना से हड़कंप मचा हुआ है।


उधर, इस घटना को लेकर पीड़ित छात्रा ने बताया कि रात को जब वह पानी पीने के लिए गया था तो सीनियर छात्र सानू ने उसे रोक लिया। और फिर कहा कि तुम मेरा नाश्ता क्यों नहीं पहुंचाते हो। और मेरा बर्तन धोने से क्यों इंकार करते हो। इसी बात पर उसने पिटाई के बाद ठंडे पानी से नहला कर सजा दी। इस मामले की जानकारी जिला कल्याण पदाधिकारी को हो गई है। प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई होगी।