DARBHANGA : बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है। बेखौफ अपराधी हर दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं बावजूद इसके पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला दरभंगा का है, जहां शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों ने दरभंगा-लहेरियासराय मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मृतक ऑटो चालक का शव मब्बी ओपी क्षेत्र में कैंसर अस्पताल के पास से बरामद किया गया है। मृतक ऑटो चालक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज का रहने वाला था। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को दरभंगा-लहेरियासराय सड़क को खान चौक के पास जाम कर दिया।
वहीं जिला ऑटो एसोसिएशन के लोगों ने भी बेला मोड़ पर सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जनकर नारेबाजी की। सड़क जाम के कारण जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, घटना के विरोध में मृतक की मां भी धरनी पर बैठ गई है। जानकारी के मुताबिक ऑटो चालक नंदू शुक्रवार की रात ऑटो चलाने के लिए घर से निकला था लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा।
रात में करीब 2 बजे परिजनों के पास फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस खबर के मिलते ही आनन-फानन में परिजन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि नंदू की मौत हो चुकी थी। बताते चलें कि हाल के दिनों में दरभंगा में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। जिसको लेकर जिले के लोगों में पुलिस के खिलाफ गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है।