गैस कटर से ATM काट कर लाखों रुपए ले भागे बदमाश, थाने में सोती रह गए बिहार पुलिस

गैस कटर से ATM काट कर लाखों रुपए ले भागे बदमाश, थाने में सोती रह गए बिहार पुलिस

KAIMUR: बिहार में बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं बावजूद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। ताजा मामला कैमूर से सामने आया है, जहां शातिर बदमाशों ने कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली के पास एनएच 2 के किनारे स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर 17 लाख रुपए उड़ा लिए हैं।


घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। कैमूर एसपी और डीआईओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की। मामले के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही साथ एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।


पूरे मामले पर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि पुसौली में एसबीआई एटीएम को अपराधियों द्वारा गैस कटर से काटकर पैसे की लूट कर ली गई है। वारदात के वक्त एटीएम में 17 लाख रुपए मौजूद थे। पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है और बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।