बिहार: मरीज की मौत पर अस्पताल में भारी बवाल, तोड़फोड़ के बाद जान बचाकर भागे डॉक्टर

बिहार: मरीज की मौत पर अस्पताल में भारी बवाल, तोड़फोड़ के बाद जान बचाकर भागे डॉक्टर

SIWAN: खबर सीवान से आ रही है, जहां मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सदर अस्पताल में जनकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की। परिजनों का गुस्सा देख अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुए। परिजनों ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया।


दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले में रहने वाले 55 वर्षीय मो. वसीम अपने ही घर में गिरकर बेहोश हो गए थे। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और उन्हें भर्ती कराया। मो.वसीम की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद सभी डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। इसी बीच मो. वसीम की मौत हो गई।


मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है था कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही मो. वसीम की मौत हुई है। हालांकि सदर अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक कोई भी डॉक्टर नहीं चाहता कि उसके मरीज की मौत हो लेकिन मरीज के परिजन डॉक्टरों पर ही आरोप लगाते हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।