बिहार: अपराधियों की गोली से घायल पंच की इलाज के दौरान मौत, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

बिहार: अपराधियों की गोली से घायल पंच की इलाज के दौरान मौत, सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग

SAHARSA: खबर सहरसा से आ रही है, जहां अपराधियों की गोली से घायल पंचायत के पंच की इलाज के दौरान मौत हो गई। पंच की मौत से गुस्साए लोगों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 


दरअसल, सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी नहर के पास बीते दिनों बदमाशों ने बंटी सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल पंच को आनन-फानन में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह इलाज के उसकी दौरान मौत हो गई। बंटी सिंह की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और थाना चौक से पास सड़क जाम कर दिया।


हंगामे की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन गुस्साए लोग हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने जाम को खत्म कराते हुए परिचालन को सामान्य कराया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।


बता दें कि बंटी सिंह ने आरोपियों को कर्ज के तौर पर रुपए दिए थे और जब पैसा वापस मांगा तो बदमाशों ने बंटी सिंह के सिने में गोली दाग दी थी। मरने से पहले बंटी सिंह ने पुलिस को बताया था कि 16 अक्टूबर की शाम अवधेश कुमार यादव नामक व्यक्ति ने कई बार फोन कर उन्हें बुलाया था। अवधेश कुमार ने बंटी सिंह से 1100 रुपए कर्ज लिए थे और जब बंटी ने पैसे वापस मांगे तो उसने गोली चला दी थी।