बिहार: अपने गाने से वायरल होने वाले डीएम का दिखा अनोखा अंदाज़, झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे

1st Bihar Published by: AJIT Updated Mon, 01 Aug 2022 02:20:50 PM IST

बिहार: अपने गाने से वायरल होने वाले डीएम का दिखा अनोखा अंदाज़, झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे

- फ़ोटो

JEHANABAD: जहानाबाद जिले का आज 36वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर जिले को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। लेकिन, इसी बीच जिले से जो तस्वीर सामने आई है, वो बेहद दिलचस्प है। स्थापना दिवस पर जिले के डीएम खुद सड़कों पर झाड़ू लगाते दिख रहे है। इससे पहले आपने डीएम को मधुर आवाज़ में गाना भी गाते सुना होगा। लेकिन आज उन्होंने हाथ में झाड़ू लेकर ये साबित कर दिया कि वे ज़मीन से जुड़े हुए इंसान हैं और अपने काम को निष्ठा से करते हैं। 



जिले में आज सुबह से ही कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वृक्षारोपण, साफ सफाई, रंगोली पेंटिंग जैसे तमाम कार्यक्रम शामिल हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है। 



वहीं, जहानाबाद डीएम रिची पाण्डेय ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर के सड़कों पर खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छ शहर सुंदर शहर का परिचय दिया है। इस कार्यक्रम में डीएम समेत डीडीसी परितोष कुमार अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार समेत तमाम बड़े अधिकारियों ने भी डीएम के साथ-साथ स्वच्छ शहर अभियान के तहत झाड़ू लगाकर शहर की सड़कों की साफ सफाई की।