SUPAUL: सुपौल में अस्पताल कर्मियों की लापरवाही ने दो युवकों की जान ले ली। सड़क हादसे में घायल दो युवकों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण दोनों युवकों की मौत हो गई है।
दरअसल, देर रात जदिया थाना क्षेत्र के बघेली चौक पर एनएच 327ई के किनारे दो युवक मोटरसाइकिल के साथ गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले। गश्त कर रही जदिया पुलिस की नजर उन पर पड़ी। पुलिस ने तुरंत दोनों को उठाकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सूर्य किशोर मेहता ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल लाया, तब अस्पताल के किसी कर्मी ने उन्हें समय पर गाड़ी से उतारकर इलाज के लिए अंदर नहीं ले गए। आरोप है कि करीब आधे घंटे तक पुलिस वैन में ही घायलों को छोड़ दिया गया। जिसकी वजह से 2 युवकों की मौत हो गयी।
वहीं पुलिस ने कहा कि गश्ती के दौरान बघेली चौक पर सड़क किनारे दो युवकों को गंभीर हालत में पाया गया। दोनों जीवित थे, इसलिए तत्काल उन्हें पुलिस वैन से अस्पताल लाया गया। यहां पहुंचने के बाद डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के चरने गांव के निवासी के रूप में की गई है। मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी गई है।