बिहार आज से टोटल अनलॉक, सभी पाबंदियां खत्म.. बस सचेत रहें

बिहार आज से टोटल अनलॉक, सभी पाबंदियां खत्म.. बस सचेत रहें

PATNA : कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बिहार में जो पाबंदियां लागू की गई थी वह आज पूरी तरह से खत्म कर दी गई हैं। राज्य सरकार ने 2 दिन पहले ही यह फैसला कर लिया था की 14 फरवरी से बिहार को टोटल अनलॉक कर दिया जाएगा। आज से कोरोना के मद्देनजर लागू सभी तरह की पाबंदियों को हटा लिया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप में 2 दिन पहले यह फैसला किया था। आज से सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में सौ फीसदी उपस्थिति बहाल कर दी गई है। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है।


आज से छोटे बच्चों का स्कूलों में सौ फीसदी उपस्थिति होगी। ऐसे में असेंबली और लंच के समय एक जगह भीड़ न हो, इसके लिए स्कूल प्रशासन ने कई फैसले लिए हैं। स्कूलों में छोटे बच्चों की असेंबली क्लास में ही होगी। लंच का समय हर क्लास के लिए अलग-अलग होगा। कई स्कूलों में तीन बार लंच ब्रेक का समय रखा गया है। स्कूल प्रशासन के मुताबिक कोरोना गाइडलाइन का अब भी पालन किया जायेगा। सौ फीसदी उपस्थिति के बाद भी एक जगह बच्चों को इकट्ठा होने नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार पूरी एहतियात बरती जाएगी।


पटना जू आज साप्ताहिक बंदी के कारण बंद रहेगा लेकिन मंगलवार से लोग जू और पार्कों में पूरे दिन आनंद ले पाएंगे। सभी बंदिश खत्म हो चुकी है। जू और पार्क पहले की तरह सामान्य रूप से खुलेगा। कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद लगाए गए सभी प्रतिबंधों को सोमवार से अगले आदेश तक समाप्त कर दिया गया है। दर्शकों के लिए टूरिस्ट स्थलों पर सभी पाबंदियां भी खत्म की गई हैं। पार्क मॉर्निंग वॉकरों के लिए सुबह 6 से साढ़े आठ बजे तक खुलेंगे। नौ बजे के बाद आम दर्शकों का प्रवेश होगा। शाम 7 बजे तक पार्क खुला रहेगा। पार्क में सभी टिकट काउंटर खुले रहेंगे। शहर में छोटे-बड़े 72 पार्क पूरी तरह खुल जाएंगे।