HAJIPUR : बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है। शातिर चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला वैशाली के भगवानपुर की है, जहां चोरों ने आभूषण दुकान की दीवार तोड़कर करीब 10 लाख की संपत्ति चुरा ली और आराम से चलते बने। घटना की जानकारी तब मिली, जब शनिवार की सुबह दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचा। पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।पुलिस की कार्यशैली को लेकर स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश देखा जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित दुकानदार श्याम कुमार हर रोज की तरह शुक्रवार को भी अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा श्याम को जानकारी दी कि उसकी दुकान की दीवार टूटी हुई है। आनन- फानन में श्याम दुकान पहुंचा और घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में दुकान का शटर खोला गया। जिसके बाद अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने 5 लाख के सोने के आभूषण के साथ करीब 8 किलोग्राम चांदी की चोरी कर लिया है। दुकानदार ने सुशासन की सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिले में चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस कहीं भी नहीं दिखती है।
पीड़ित दुकानदार का कहना था कि अगर पुलिस सजग होती तो उसके दुकान में चोरी की घटना नहीं होती। भगवानपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर स्थानीय दुकानदार गुस्से में हैं।