PATNA : भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के बिहार कैडर के 71 आईपीएस अफसरों द्वारा अपनी संपत्ति का विवरण नहीं दिया है.जिसके बाद यह ममला काफी तुल पकड़ता जा रहा है. इन 71 अफसरों को मार्च महीने के अंत तक हर हाल में अपनी संपत्ति का विवरण देने के अलावा शो कॉज का भी जवाब देना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं करते है तो उन संबंधित अफसरों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. बता दें इन 71 अफसरों की लिस्ट में जो नाम है उसमें तमाम सीनियर पुलिस अफसर हैं. जहां इन अफसरों पर आरोप है कि उन्होंने साल 2021 की चल और अचल संपत्ति एवं दायित्वों का किसी तरह का विवरण नहीं दिया है.
फ़िलहाल 71 अफसरों की सूची में कई अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. बिहार सरकार के गृह विभाग ने DGP एसके सिंघल को लेटर लिखकर इन 71 अफसरों से कारण बताते हुए देरी का विवरण लेने का को कहा है. गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि 2021 के लिए चल और अचल संपत्ति और दायित्व की विवरणी समर्पित करने की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2022 थी और यह समयावधि बीत चुकी है. सामान्य प्रशासन विभाग के 27 अगस्त के पत्र का हवाला भी दिया गया है और कहा गया है कि ऐसे अफसर और कर्मचारी जो फरवरी माह तक वांछित विवरणी समर्पित नहीं करेंगे उन्हें एक माह के अंदर इस संबंध में शो कॉज का जवाब देते हुए विवरणी समर्पित करना होगा.
आपको बता दें जिन अफसरों ने अपनी संपत्ति का विवरण नहीं दिया है उनमें शीलवर्धन सिंह, मनमोहन सिंह, एस राजन ,नीरज सिन्हा, प्रवीण वशिष्ठ, एके अंबेडकर, बी श्रीनिवासन, अरविंद कुमार, अमित कुमार, डॉक्टर परेश सक्सेना, ए एस निलेकर चंद्रा, पंकज कुमार दराद , जगमोहन ,सुधांशु कुमार, निशांत कुमार तिवारी, अमित लोढ़ा, रत्न संजय कटियार, ओम भास्कर, सिद्धार्थ मोहन जैन, शफीउल हक, दलजीत सिंह, विकास वर्मन, निताशा गुड़िया, नवीन चंद्र झा, बाबूराम, जयंतकांत, ए त्रिवेदी, राजीव मिश्रा, हरिप्रसाद एस, सुधीर कुमार पोरिका, राजेंद्र कुमार भील, तौहीद परवेज, अजय कुमार पांडे, शैलेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार, हृदय कांत, अशोक मिश्रा, अरविंद प्रताप सिंह, नवजोत सिमी, अमित रंजन, अवधेश दीक्षित, रोशन कुमार, हिमांशु राज, चंद्रप्रकाश, अभिनव धीमन, काम्या मिश्रा, शुभम आर्य, शुभांग मिश्रा, के रामदास, स्वीटी सहरावत, शरद आर एस, मिथिलेश कुमार, संजय भारती, राकेश कुमार दुबे, चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी, हरिमोहन शुक्ला, बलिराम कुमार चौधरी, राजेश कुमार, शीला ईरानी, केशव यादव और अनंत कुमार राय के नाम शामिल हैं.