बिहार : 7 फरवरी से खुल सकते हैं सभी शिक्षण संस्थान, अंतिम फैसला आज

बिहार : 7 फरवरी से खुल सकते हैं सभी शिक्षण संस्थान, अंतिम फैसला आज

PATNA : कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान बंद हुए स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी है. बिहार  (Bihar) में कोरोना  (corona संक्रमण की तीसरी लहर लगभग खत्म होने की कगार पर है. और इसके साथ ही सभी स्कूलों को वापस से खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है. फिलहाल विहार में सभी शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक बंद है 6 फरवरी के बाद में गाइड लाइन जारी होने हैं. 


बिहार (Bihar) में कोरोना (corona)संक्रमण की घटती दर को देखते हुए सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान खोलने की पूरी तैयारी कर ली है. राज्य आपदा प्रबंधन समूह की शुक्रवार की बैठक में कोरोना को लेकर पहले से जारी रोक को शिथिल करने के मामले में गहन विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर विचार किया गया. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि आपदा प्रबंधन समूह की एक और बैठक अभी संभावित है. इसी बैठक में अंतिम तौर पर फैसला लिया जाना है.


बता दें कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पिछले दिसंबर महीने में बिहार में शुरू हुआ था. इसके बाद बिहार सरकार ने 30 दिसंबर को राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज,कोचिंग संस्थान के अलावा धार्मिक संस्थानों को एहतियातन बंद करने का फैसला किया था.