बिहार : 48 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, नगर परिषद कार्यालय में निगरानी का छापा

बिहार : 48 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, नगर परिषद कार्यालय में निगरानी का छापा

SHEKHPURA : बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. इस बार निगरानी की कार्रवाई शेखपुरा के बरबीघा नगर परिषद कार्यालय में हुई, जहां एक्सक्यूटिव ऑफिसर को विशेष निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. एक्सक्यूटिव ऑफिसर विजय कुमार को 48 हजार घूस लेते पकड़ा गया है.


निगरानी के हाथ लगने वाले अधिकारी बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हैं. छापेमारी दल ने उन्‍हें मंगलवार की सुबह ही गिरफ्तार कर लिया. निगरानी के अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं और अधिकारी को लेकर पटना जाने की तैयारी में हैं.


विजय कुमार के खिलाफ एक ठेकेदार ने रिश्‍वत मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी. निगरानी की प्राथमिक जांच में यह शिकायत सही पाई गई. इसके बाद रिश्‍वत देने के लिए दिन और समय तय किया गया. कार्यपालक अधिकारी को रिश्‍वत लेते ही निगरानी के अफसरों ने धर दबोचा.