PATNA : बिहार में मौसम के तेवर हर दिन बादल रहे है. दिन में ठंड का अहसास खत्म हो गया है. मौसम विज्ञान विभाग पटना के मानें तो पूरे प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह निरंतर बना हुआ है. इसके प्रभाव से प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क बने होने के साथ आकाश साफ रहेगा. तीन दिनों के बाद तापमान में आंशिक वृद्धि का पूर्वानुमान है.
जानकारी दी गई है कि मार्च के तीसरे सप्ताह में बिहार का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इससे समझा जा सकता है कि मार्च में ही क्या हालत होने वाली है. मौसम विभाग पटना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में तीन दिनों के बाद तापमान में आंशिक वृद्धि हो सकती है.
दूसरी ओर बिहार में पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ जिसके वजह से अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. आकाश साफ रहेगा. बीते रविवार के तापमान की बात करें तो लोगों को दिन में अभी की धूप से परेशान होते देखा गया. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 30.5 तो न्यूनतम सामान्य से दो ज्यादा 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 12.4 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद सबसे ठंडा शहर रहा. जबकि 32.6 डिग्री के साथ बांका सबसे गर्म रहा. दूसरी तरफ राज्य का न्यूनतम तापमान 14 से 16 तो अधिकतम 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.