PATNA : शिक्षा विभाग ने छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त 32000 पदों के लिए कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया है. नियोजन इकाई विद्यालयवार और विशेषवार रिक्त की सूची जिला के एनआईसी के वेबसाइट पर अपलोड करेगी. जिसके लिए 22 जुलाई की तारीख तय की गई है.
30 जुलाई तक सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दी जाएगी इसके बाद उन्हें विद्यालयों में अपना योगदान देना होगा. आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका नियोजन नहीं हो रहा. लंबे संघर्ष के बाद अब शिक्षकों अभ्यार्थियों के लिए खुशखबरी है कि अब उनकी लड़ाई रंग लाई है और शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के द्वारा जिसमें निम्न तिथि तय की गई है.
इसके लिए 22 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है. नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा 25 जुलाई को काउंसलिंग कराई जाएगी. जिला स्तर पर नगर निकाय नियोजन इकाई द्वारा 26 को काउंसलिंग होगी. जिला परिषद इकाई द्वारा 27 जुलाई को मेधा सूची के आधार पर काउंसलिंग कराई जाएगी.