1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 May 2023 12:59:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : देश समेत पूरे बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। आलम यह है की सुबह 10 बजे के बाद से ही इस चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने पर जलन मसूस होने लगती है। ऐसे में स्कूली बच्चों को काफी तकलीफ उठानी पड़ रही थी। अब इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा ऐलान किया है।
शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य के सभी सरकारी स्कूल आगामी 1 जून से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे। यानी राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जून से गर्मी की छुट्टी शुरू हो जाएगी और यह पूरे 1 महीने तक रहेगी। इसके साथ ही गर्मी की छुट्टी के दौरान अगर कोई प्राथमिक स्कूल का बच्चा बीमार पड़ता है तो सरकार उसका इलाज करायेगी। इसके लिए सरकार के द्वारा 104 एक टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है।