बिहार: पिता की डांट से आहत बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, मोबाइल के लिए फंदे से लटक कर दे दी जान

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Thu, 14 Sep 2023 03:48:00 PM IST

बिहार: पिता की डांट से आहत बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, मोबाइल के लिए फंदे से लटक कर दे दी जान

- फ़ोटो

JAMUI: खबर जमुई से आ रही है, जहां पिता की डांस से आहत एक नाबालिग लड़के ने खौफनाक कदम उठा लिया और फंदे से लटकर अपनी जान दे दी। 17 वर्षीय किशोर पिता पर नया मोबाइल खरीदने का दवाब बना रहा था। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव की है। 


मृतक की पहचान बरियारपुर गांव के किशोरी यादव के 17 साल के बेटे शिवकुमार यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शिवकुमार अपने पिता से मोबाइल खरीदने की जिद कर रहा था। बेटे के दबाव बनाने से परेशान पिता ने उसे डांट फटकार लगाई। जिसके बाद शिवकुमार कमरे में गया और गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।


इस घटना के बाद मृतक किशोर के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, शिवकुमार की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवकुमार की मां इस घटना के बाद बार-बार बेहोश हो रही है।