बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की बातों से डिस्टर्ब्ड गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने पर्सनल लव चैट किया लीक

बिग बॉस कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की बातों से डिस्टर्ब्ड गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने पर्सनल लव चैट किया लीक

DESK: बिग बॉस हाउस में माहिरा के साथ फ्लर्ट कर रहे पारस छाबड़ा की बातों से उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी डिस्टर्ब्ड हो गई हैं. पारस की बातों से दुखी आकांक्षा ने पारस के साथ हुए पर्सनल चैट को सार्वजनिक कर दिया है. आकांक्षा के खिलाफ दिये गये स्टेटमेंट से गुस्साकर उन्होंने पारस के साथ किये गये व्हॉट्सएप चैट को ही पब्लिकली आउट कर दिया है.


टीवी शो 'स्प्लिट्सविला' फेम पारस छाबड़ा ने बिग बॉस हाउस के अंदर हाल ही में अरहान खान को बताया था कि उन्होंने अपने हाथ पर गर्लफ्रेंड आकांक्षा का नाम उसी के फोर्स करने पर लिखवाया है. इसके बाद से आकांक्षा पुरी को सोशल मीडिया पर कई नेगेटिव मैसेजेस आ रहे हैं. लोगों के नेगेटिव कंमेट्स से तंग आकर आकांक्षा ने पारस के साथ हुई चैटिंग को सार्वजनिक कर दिया है.


आकांक्षा पुरी ने मीडिया को दिये बयान में कहा है कि, ‘मुझे बहुत सारे नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं और लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं और मैं चुप हूं क्योंकि मैं इस रिश्ते को इस खेल से दूर रखना चाहती हूं लेकिन अब पारस ने जो भी कहा है उसने मुझे प्रभावित किया है और मुझे गहरी चोट पहुंचाई है. हमारा एक सुंदर रिश्ता है और हम हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहे हैं. आकांक्षा पुरी ने अपने व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक करने के बाद कहा कि पारस ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले अपनी वफादारी का वादा किया था.